राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा के रूट का मंत्री रामलाल जाट व धर्मेंद्र राठौड़ ने किया निरीक्षण - कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के 6 दिसंबर को झालावाड़ जिले में प्रवेश करना प्रस्तावित (Bharat Jodo Yatra in Jhalawar) है. इसे देखते हुए गहलोत सरकार के मंत्री रामलाल जाट व पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ झालावाड़ पहुंचे और यात्रा के रूट का निरीक्षण किया.

Bharat Jodo Yatra in Jhalawar
अधिकारियों के साथा बैठक करते मंत्री रामलाल जाट व धर्मेंद्र राठौड़

By

Published : Nov 4, 2022, 5:18 PM IST

झालावाड़.कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के आगामी 6 दिसंबर को झालावाड़ जिले में प्रवेश करना प्रस्तावित (Bharat Jodo Yatra in Jhalawar) है. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के मंत्रियों की चहलकदमी भी अब झालावाड़ जिले में एकाएक बढ़ गई है. इसी के तहत शुक्रवार को राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट और पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ झालावाड़ पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

दोनों मंत्रियों ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं से भारत छोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा की. साथ ही यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री रामलाल जाट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश में सद्भावना और भाईचारे को बढ़ाना है.

पढ़ें:CM गहलोत ने की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ, PM के मानगढ़ कार्यक्रम पर दिया ये बड़ा बयान

साथ ही यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से भी जनता को अवगत कराना हमारा मकसद रहेगा. बाद में धर्मेंद्र राठौड़, प्रमोद जैन भाया और रामलाल जाट मध्य प्रदेश बॉर्डर से झालावाड़ जिले में यात्रा प्रवेश रूट स्थलों का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details