झालावाड़.कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के आगामी 6 दिसंबर को झालावाड़ जिले में प्रवेश करना प्रस्तावित (Bharat Jodo Yatra in Jhalawar) है. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के मंत्रियों की चहलकदमी भी अब झालावाड़ जिले में एकाएक बढ़ गई है. इसी के तहत शुक्रवार को राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट और पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ झालावाड़ पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की.
दोनों मंत्रियों ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं से भारत छोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा की. साथ ही यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री रामलाल जाट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश में सद्भावना और भाईचारे को बढ़ाना है.