झालावाड़.जिले में शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्रों के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की बैठक झालावाड़ के सर्किट हाऊस में आयोजित हुई. बैठक में मध्यप्रदेश राज्य की ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले आगामी उपचुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न करवाए जाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही इस संबंध में विभिन्न सूचनाओं व सीमावर्ती अधिकारियों के दूरभाष नंबर, मतदान केन्द्रों की सूची, मतदाता सूची, मतदान क्षेत्रों में आने वाले ग्रामों की सूची इत्यादि का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान यह निर्णय लिया गया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में दोहरे पंजीकरण वाले मतदाता हो तो उनकी सघन जांचकर उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की कार्रवाई की जाए. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य की ब्यावरा विधानसभा उपचुनाव को पूर्ण निष्पक्षता, स्वतंत्रता व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जिला होने के कारण झालावाड़ और राजगढ़ जिलों के नागरिकों का निरंतर आवागमन रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे रोगी भी मतदान करने से वंचित न रहे इसके लिए उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ की ओर से जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र के आधार पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा.