राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्ते का भाई बनकर बहन व मां के न्यूड कंटेंट सोशल मीडिया पर किए वायरल, आरोपी गिरफ्तार - Jhalawar cyber crime news

झालावाड़ जिले की साइबर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिस पर आरोप है कि उसने अपने रिश्ते की बहन की अश्लील कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड करके उसे ब्लैकमेल किया.

Jhalawar cyber police station
झालावाड़ जिले की साइबर पुलिस

By

Published : Aug 13, 2023, 10:22 AM IST

झालावाड़.जिले के साइबर अपराध शाखा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैटिंग करने, न्यूड कंटेट बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के मोबाइल और कई कंपनियों के सिम कार्ड भी जब्त किए हैं. वहीं पकड़ा गया आरोपी दूर के रिश्ते में पीड़ित लड़की का भाई बताया जा रहा है. जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार तार कर दिया.

इसकी जानकारी देते हुए एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मार्च 2023 में झालावाड़ जिले की रहने वाली एक युवती ने किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर थाना में लिखित शिकायत दी थी. जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसके नाम और फोटो को यूज कर फर्जी आईडी बनाया. फिर पीड़िता और उसकी मां की फोटो को एडिटिंग करके अश्लील फोटो और कंटेंट बनाया. उसके बाद उस कंंटेंट को पीड़िता दोस्तों व परिजनों को भेजकर उन्हें वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेल कर रहा है. जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए साइबर शाखा ने केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तकनीकी अनुसंधान कर ऐप इंस्टाग्राम और गूगल सर्विसेज से लॉगिन और एक्सेस डाटा हासिल करके मामले की जांच पड़ताल की. उसमें पीड़िता के दूर के रिश्ते का भाई ही आरोपी निकला. जिसका नाम हर्षित सोनी है जो बोडा जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश का निवासी है. पुलिस ने पुख्ता सबूत के आधार पर हर्षित को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें Sex Extortion Gang: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल पर न्यूड कॉल, ब्लैकमेलिंग की कोशिश, भोपाल से दिल्ली तक हिली पुलिस

आरोपी ने स्वयं को बताया लिस्बन गर्ल :मामले के खुलासे में एसपी तोमर ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपना फर्जी अकाउंट बनाते हुए खुद को लिस्बन गर्ल बताया. उसके बाद पीड़िता को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर पीड़िता के साथ अश्लील चैटिंग कर न्यूड फोटो देने की मांग की. बाद में पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने पीड़िता तथा उसकी मां के फोटो में एडिटिंग कर अश्लील कंटेंट तैयार किया. फिर उसे सोशल मीडिया की डीपी पर लगा दिया. साथ ही पीड़िता के दोस्तों तथा उसके परिजनों को फोटो वायरल कर दी. एसपी ने बताया कि आरोपी ने फर्जी ईमेल आईडी से इंस्टाग्राम पर कई अकाउंट खोले. उसके बाद आरोपी ने पीड़िता को लगातार फॉलो किया.

एसपी की आमजन से अपील :आम जनता से अपील पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि सोशल मीडिया एप्स के इस्तेमाल में सावधानी बरतें, अज्ञात व्यक्ति से लिंक नही रखें, कोई भी फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर वेरीफाई करने के बाद ही स्वीकार करें. सोशल मीडिया पर महिलाओं से संबंधित कंटेंट पोस्ट करने में सावधानी बरत कर साईबर क्राईम से बचा जा सकता है. साईबर क्राईम का शिकार हो जाने पर तुरन्त हेल्पलाईन नम्बर 1930 या साईबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

पढ़ें सोशल मीडिया पर प्यार के ट्रैप में फंसकर युवा हो रहे डिप्रेशन का शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details