झालावाड़. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत जिले के विश्व विख्यात जैन तीर्थ उन्हेल नागेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. उसके बाद क्षेत्र वासियों से रूबरू हुए. नागेश्वर तीर्थ पड़ी के सचिव धर्मचंद जैन के नेतृत्व में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का स्वागत अभिनंदन किया गया.
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर झालावाड़ व उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा गंगाधर मौके पर उपस्थित रहे. राज्यपाल ने देश में सुख-समृद्धि के लिए भी भगवान पार्श्वनाथ से कामना की. राज्यपाल थावर गहलोत ने बताया कि मैं हमेशा जब भी इधर आता हूं या कोई भी शुभ कार्य करने से पहले इस तीर्थ पर आता हूं. यहां से ही हर कार्य की शुरुआत करता हूं. यह तीर्थ क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां पर पूरे भारत वर्ष से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. सभी की मनोकामना यहां पर पूरी होती है.