झालावाड़.जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए रायपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पुलिस ने 340 पेटी शराब और केमिकल से भरे हुए ड्रम जब्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मुख्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
बता दें कि पुलिस की स्पेशल टीम ने रायपुर थाना क्षेत्र के औसाव में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में फैक्ट्री से भारी मात्रा में मध्यप्रदेश और राजस्थान में चलने वाली शराब की 340 पेटियां और केमिकल के ड्रम बरामद हुए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री में शराब बना रहे 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं फैक्ट्री मालिक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. डिप्टी एसपी विजय शंकर ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी.
यह भी पढ़ें.झालावाड़: सिविल लाइन में स्थित पीआरओ के क्वार्टर पर हाथ साफ किए चोर, उड़ाए सोने-चांदी के आभूषण व नकदी