राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जुआ खेलते पकड़े गए भाजपा के पूर्व विधायक समेत 6 गिरफ्तार, 4.15 लाख रुपए बरामद - BJP नेता समेत 6 गिरफ्तार

झालावाड़ पुलिस ने शनिवार को बीजेपी के खानपुर से पूर्व विधायक अनिल जैन, बीजेपी के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि पाटीदार समेत चार अन्य लोगो को जुआ खेलते धर-दबोचा है.

झालावाड़ न्यूज, jhalawar news

By

Published : Sep 8, 2019, 4:26 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 4:57 PM IST

झालावाड़. जिले के कोतवाली थाना में पुलिस ने शनिवार देर रात जुआरियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने झालावाड़ शहर की मास्टर कॉलोनी में एक मकान में जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं उन्होंने मौके से 4 लाख 15 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है.

पुलिस की यह कार्रवाई अन्य कार्यवाइयों की तरह सामान्य नहीं है क्योंकि पुलिस ने जुए की इस कार्रवाई में बीजेपी के खानपुर से पूर्व विधायक अनिल जैन, बीजेपी के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि पाटीदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों के अलावा 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

बीजेपी के नेता समेत 6 लोग गिरफ्तार

पढ़े: पत्रकारों पर हमले आरएसएस और बीजेपी करती हैः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

झालावाड़ के डिप्टी एसपी अतुल साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस ने मास्टर कॉलोनी में जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इन छह लोगों में अनिल जैन, हरि पाटीदार, मनोज यादव, उमरदीन खान, सरबत हुसैन तथा शुभम पारेता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनसे 4 लाख 15 हजार 190 रुपये की राशि भी जप्त की है.

Last Updated : Sep 8, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details