झालावाड़. जेल आईजी विक्रम सिंह झालावाड़ जिला कारागृह के दौरे पर रहे. यहां पर उन्होंने जेल का निरीक्षण करते हुए जेल कर्मियों और बंदियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. जेल आईजी फरार हुए बंदियों के मामले की जांच करने के लिए पहुंचे थे.
जेल आईजी ने झालावाड़ जेल का निरीक्षण किया आईजी विक्रम सिंह का सबसे पहले मुख्य द्वार पर पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद वे कारागृह में पहुंचे. यहां पर उन्होंने परिसर में चल रहे योग शिविर के कार्यक्रम में भाग लिया. जहां उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है. साथ ही मानसिक तनाव भी कम होता है. जब व्यक्ति के पास कोई काम नहीं होता है तो आपसी विवाद होते हैं. ऐसे में अधिक से अधिक बंदी योग अपनाएं और अपने आप को व्यस्त रखें.
यह भी पढ़ें.झालावाड़: ट्रक और वैन में हुई भिड़ंत, 5 महिलाओं सहित 6 घायल
आईजी ने इसके बाद जेल के अंदर भ्रमण किया और बंदियों के लंगर, बैरक, वीसी रूम और महिला बैरक आदि स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी ने जेल कि व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई को लेकर जेल प्रशासन की सराहना भी की. जेल प्रशासन ने आइजी के सामने जेल की सुरक्षा के लिए चार वॉच टावर बनवाने और जेल में पानी की समस्या की बातें रखी. जिस पर उन्होंने जेल डीएसपी करण सिंह को प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए. जिससे समय पर दोनों समस्यों का समाधान हो सके.
बता दें कि जेल आइजी विक्रम सिंह झालावाड़ जेल से पूर्व में फरार हुए बंदियों के मामले की जांच के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने फरारी मामले में मौके पर मौजूद जवानों के बयान भी ले लिए.