राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर इंटर्न डॉक्टर्स ने रैली निकालते हुए किया प्रदर्शन

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Jhalawar News, Jhalawar Hindi News
इंटर्न डॉक्टर्स ने रैली निकालते हुए किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 18, 2020, 7:45 PM IST

झालावाड़. मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स ने मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बर्तन बजाते हुए अपना विरोध जताया. साथ ही मांगों को लेकर नेशनल हाईवे नम्बर 52 पर वाहनों को भी रोका.

इंटर्न डॉक्टर्स ने रैली निकालते हुए किया प्रदर्शन

इंटर्न डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना महामारी के शुरुआती दौर से वो लगातार कार्य कर रहे हैं, लेकिन उनको मानदेय के तौर पर सामान्य मजदूर से भी कम 233 प्रतिदिन मिलते हैं जो कि पूरे देश में इंटर्न डॉक्टर्स को मिलने वाली सबसे कम राशि है. वहीं, उनकी ड्यूटी कोविड वार्डों में लगाई जा रही है, जहां पर उनको N95 मास्क और अन्य जरूरी किट भी उपलब्ध नहीं करवाया जाता है. मास्क और किट का खर्चा भी उनको स्वयं की जेब से देना होता है. ऐसे में इंटर्न डॉक्टर्स ने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रैली शुरू की जो मामा भांजे चौराहे से होते हुए मिनी सचिवालय में पहुंची. रैली में उन्होंने बर्तन बजाते हुए अपनी मांगें रखी, साथ ही कुछ देर में लिए नेशनल हाईवे नम्बर पर वाहनों को रोकते हुए प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत झालावाड़ कलेक्टर ने बांटे मास्क, लोगों को किया जागरूक

इंटर्न डॉक्टर्स का कहना है कि मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में एक हफ्ते से उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, साथ ही कार्य का बहिष्कार भी किया जा रहा है. इसके लिए जयपुर में इंटर्न डॉक्टर्स ने भूख हड़ताल भी रख रखी है. उसके बावजूद सरकार हमारी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं कर रही है. ऐसे में उनके द्वारा रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है और जब तक मांगें नहीं मानी जायेंगी तब तक प्रदर्शन किया जाता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details