झालावाड़. गहलोत सरकार में मंत्री रमेश मीणा ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए कहा कि वो विधानसभा में तो दिखती नहीं है, इसलिए मैं उनको देखने झालावाड़ आया लेकिन यहां भी नहीं हैं. वो तो सिर्फ अखबारों में ही दिखती है.
राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री रमेश मीना शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत झालावाड़ में थे जहाँ शुक्रवार को उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए कहा कि वसुंधरा राजे विधानसभा में तो दिखती है, इसलिए मैंने सोचा झालावाड़ की विधायक है तो झालावाड़ में ही दिखती होगी तो मैं यहां भी आ गया. लेकिन, वो तो यहां भी नजर नहीं आ रही है. वो तो सिर्फ अखबारों में नजर आती है और वह भी इसलिए क्योंकि वो विपक्ष में है इसलिए कुछ न कुछ बोलती रहती है.