झालावाड़.हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है, जिसमें असनावर कस्बे में सरकारी शिक्षक को नशीला पदार्थ खिलाते हुए अश्लील फोटो खींचकर केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया, कोटा जिले के सातल खेड़ी में कार्यरत सरकारी अध्यापक ने 5 अप्रैल को असनावर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया, उसकी पत्नी न्यूट्रिशन प्रोडक्ट मार्केटिंग का कार्य करती है. ऐसे में असनावर की रहने वाली रिहाना ने उसकी पत्नी से प्रोडक्ट मंगवाए थे, जिनको देने पीड़ित अध्यापक असनावर में रिहाना के घर पर गया. जहां पर रिहाना ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया, जिससे वो बेहोश हो गया. उसके बाद रिहाना ने अपने पति के साथ मिलकर अध्यापक के अश्लील फोटो खींच लिए और बाद में बलात्कार के केस में फंसाकर नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हुए तीन लाख रुपए की मांग की.