राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सरकारी कार्मिकों ने न्यू पेंशन स्कीम का किया विरोध - सरकारी कार्मिकों ने किया विरोध

न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज फैडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले सरकारी कार्मिकों ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

झालावाड़ न्यूज, jhalawar latest news, न्यू पेंशन स्कीम का किया विरोध, protest against new pension scheme,

By

Published : Nov 2, 2019, 12:44 PM IST

झालावाड़.नई पेंशन स्कीम के विरोध में सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज फैडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

झालावाड़ में सरकारी कार्मिकों ने न्यू पेंशन स्कीम का किया विरोध

ज्ञापन में कार्मिकों का कहना रहा कि प्रदेश में 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू की गई है. नई पेंशन योजना शेयर बाजार पर आधारित होने के कारण कार्मिकों को उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात वृद्धावस्था में आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के अनुकूल नहीं है.

साथ ही इस योजना में न्यूनतम पेंशन की भी कोई गारंटी नहीं है और एनपीएस में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें महज 800 से 1200 रुपए मासिक पेंशन ही मिल रही है. जिसके चलते एनपीएस योजना के खिलाफ कर्मचारियों में भयंकर रोष व्याप्त है.

यह भी पढ़ें : कार्तिक में कैसा ये मौसम : जैसलमेर में गिरे चने के आकार के ओले और बाड़मेर-बीकानेर में बूंदाबांदी

कार्मिकों का कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हम लगातार लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. जबकि राजस्थान में 2004 से पूर्व की भांति सभी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का अधिकार संवैधानिक रूप से पूर्णतया राज्य सरकार के कार्य क्षेत्र में है. ऐसे में मांग है कि राजस्थान के लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों के परिवारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details