झालावाड़. शहर में गुरुवार को एक मिस्त्री की दुकान में अचानक से आग लगने के कारण हड़कंप मच गया है. जिसके चलते दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि झालावाड़ शहर के बीएसएनल ऑफिस के सामने एक मिस्त्री की दुकान है. जिसमें दोपहिया वाहनों और एसी सुधारने का काम किया जाता है. दुकान में भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य कीमती सामान रखे हुए थे. यह दुकान कोरोना के कारण काफी दिनों से बंद थी. ऐसे में अचानक से उसमें से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. जिसको देखकर भारी संख्या में मौके पर लोग एकत्रित हो गए. उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ऐसे में दमकल ने बाहर से तो आग को बुझा दिया लेकिन दुकान के अंदर कीमती सामान जलता रहा. जिसके बाद शटर को खोल कर अंदर की आग बुझाई गई लेकिन तब तक लाखों का कीमती सामान जलकर खाक हो चुका था.