राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में ATM मशीन के पास पड़े कचरे के ढेर में लगी आग, बड़ा हादसा टला - Rajasthan Hindi News

झालावाड़ में बस स्टैंड इलाके में स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम के पास पड़े कचरे के ढेर में रविवार को अचानक से आग लग गई. हादसे के बाद एटीएम परिसर सहित पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

ATM मशीन के पास पड़े कचरे के ढेर में लगी आग
ATM मशीन के पास पड़े कचरे के ढेर में लगी आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 6:44 PM IST

झालावाड़. बस स्टैंड इलाके में स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम के पास पड़े कचरे के ढेर में रविवार को अचानक से आग लग गई. हादसे के बाद एटीएम परिसर सहित पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. वहीं कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

कचरे के ढेर में लगी आग : दमकल विभाग के प्रभारी श्याम खटाना ने बताया कि रविवार को बस स्टैंड पर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम के पास पड़े कचरे के ढेर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर दमकल वाहन को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि एटीएम के पास लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इस दौरान मौके पर किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि समय रहते सूचना मिलने पर आग पर काबू पा लिया गया वरना पास स्थित एटीएम मशीन को नुकसान पहुंच सकता था.

इसे भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से मिर्च से भरे ट्रक में लगी आग, धुं-धुं कर जला ट्रक

पुलिस जांच में जुटी : कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि बस स्टैंड इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास बने कचरे के ढेर में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि समय रहते दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने पर बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details