झालावाड़. भालता थाना क्षेत्र में एक किशोरी को उसके ही पिता द्वारा 2 लाख रुपये में बेचने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में परिवार के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच की जा रही है.
भालता थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि किशोरी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू को परिवाद देकर अपने पिता पर 2 लाख रुपये में बेचने और जिस व्यक्ति ने उसे खरीदा था, उस पर 2 महीने तक ज्यादती करने का आरोप लगाया था. इस पर भालता पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को तो कोटा के नारी निकेतन भेज दिया था. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किशोरी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में किशोरी की मां और काका की भूमिका को लेकर भी पुलिस जांच कर रखी है.