राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अनोखी पहल, उम्माीदवारों ने मंदिर में दान किए 10 हजार रुपए - मनोहरथाना उपखंड

झालावाड़ के मनोहरथाना उपखंड के बडबद ग्राम पंचायत से लगभग 14 उम्मीदवारों ने चुनाव में पैसे खर्च करने के बजाए उस पैसे को मदिंर की दान पेटी में देने का निर्णय लिया है. वहीं मंदिर पर मीटिंग बुलाकर सर्वसम्मति से महिला उम्मीदवार को खड़ा करने का निर्णय किया गया है.

Manorathana Subdivision, jhalawar news, झालावाड़ न्यूज
मनोहरथाना उपखंड

By

Published : Dec 27, 2019, 11:29 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़).जिले के मनोहरथाना उपखंड की ग्राम पंचायत बडबद से आगामी सरपंच चुनाव के लिए गांव पतलोन से अब विनीता बाई सरपंच पद की उम्मीदवार होंगी.

उम्माीदवारों ने मंदिरों में दान किए 10 हजार रुपए

ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव मिलकर महिला उम्मीदवार का समर्थन करेगा. ग्राम पंचायत बडबद के अन्य 7 गांव से लोग सरपंच पद की दावेदारी जता रहे हैं, लेकिन गांव पतलोन से सरपंच पद के उम्मीदवार के रूप में पांच लोग अपनी दावेदारी जता रहे. ऐसे में ग्रामीणों ने मंदिर पर एक मीटिंग बुलाई और वोटिंग के माध्यम से सरपंच का उम्मीदवार और मानने का निर्णय लिया.

पढ़ेंःभीलवाड़ा: 3 चरण में 11 पंचायत समितियों में होंगे पंच-सरपंच के चुनाव

मंदिर में हुई वोटिंग की प्रकिया

बता दें कि पांचों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां तैयार की गई, जिसमें कुल 380 वोट डाले गए. वोटिंग प्रतिक्रिया समाप्त होने के बाद मतों की गिनती की गई. इनमें सबसे अधिक मत विनीता बाई को मिला. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने मिलकर सरपंच चुनाव में प्रत्याशी के रूप में विनीता बाई को उम्मीदवार घोषित किया.

पढ़ेंःअलवर जिले में 3 चरणों में होंगे पंचायती राज चुनाव

बता दें कि ग्राम पंचायत बडबद के पतलोन गांव से पांच महिलाएं चुनाव की उम्मीदवारी जता रही थी. इसमें धापू बाई, बादामबाई, कैलाशी बाई, बिन्नीबाई, और विनीता बाई सरपंच पद के लिए दावेदारी जता रहे थे. ऐसे में गांव वालों ने मंदिर आम सहमति बनाने के लिए सभी प्रत्याशी को बुलाकर मंदिर पर शपथ दिलाई और 10 हजार रुपए मंदिर निर्माण कोष में जमा करवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details