राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में हैवानियत की हदें पार, मानसिक रूप से विक्षिप्त बालिका से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म - झालावाड़ में दुष्कर्म

झालावाड़ के झालरापाटन कस्बे में एक हैवानियत की हदें पार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग मानसिक विक्षिप्त बालिका के साथ बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

raping a minor, Rape in Jhalawar
मानसिक विक्षिप्त बालिका से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म

By

Published : Oct 10, 2020, 8:46 PM IST

झालावाड़.प्रदेश में लड़कियों के साथ हो रही हैवानियत की बीच एक और घटना सामने आई है. जिसमें झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे में एक नाबालिग मानसिक विक्षिप्त लड़की के साथ 68 वर्षीय बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है.

मानसिक विक्षिप्त बालिका से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म

झालावाड़ महिला अपराध अनुसंधान सेल के डीएसपी गोपाल लाल मीणा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने झालावाड़ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग लड़की दिमागी रूप से कमजोर है. इसी बात का फायदा उठाते हुए उसके मकान में रहने वाले 68 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग मानसिक विक्षिप्त लड़की से दुष्कर्म किया.

पढ़ें-कोटा: सौतेले पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने झालावाड़ महिला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. इस पर महिला थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बुजुर्ग को झालरापाटन कस्बे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए गहनता से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदातें सामने आती हैं. हाल ही में अजमेर में एक विवाहिता के साथ देह शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आदर्श नगर थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details