झालावाड़. जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. बता दें कि ईटीवी भारत ने "शर्मनाक ! 24 घंटे तक मृत बच्चे को अपने पेट में लेकर घूमती रही गर्भवती, डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाई, फिर भी नहीं पसीजा दिल", शीर्षक के साथ खबर प्रसारित की थी.
पीड़ित महिला का किया जा रहा है इलाज क्या था मामला
खबर में बताया गया था कि झालावाड़ जनाना अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर के द्वारा एक गर्भवती महिला के पेट में बच्चा मर जाने के 24 घंटे बाद भी भर्ती नहीं किया गया और बात यही नहीं रूकी डॉक्टर द्वारा गर्भवती को डांट फटकार कर तीन बार भगा दिया गया था. जहां पीड़ित महिला डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाई भी लेकिन, उसे अस्पताल से बाहर निकलवा दिया गया था.
पढें- शर्मनाक! 24 घंटे मृत बच्चे को अपने पेट में लेकर घूमती रही गर्भवती, डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाई, फिर भी नहीं पसीजा दिल
खबर के बाद जांच कमेटी गठित
वहीं मामले में अब नया मोड़ आया है, जहां ईटीवी भारत के खबर प्रसारित करने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और मामले का संज्ञान लेते हुए एक जांच कमेटी गठित की है. जांच कमेटी के द्वारा गंभीर मामले की जांच की जा रही है. कमेटी मेंम 1 महिला प्रोफेसर समेत 3 प्रोफेसर हैं, जो मामले की जांच कर रहें है और दो दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे.
वहीं पीड़ित महिला के पति ने बताया कि खबर लगने के बाद उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती किया गया तथा उसका अच्छे से देखभाल करते हुए इलाज भी किया जा रहा है. उनका कहना है कि इस मामले में एक कमेटी भी गठित की गई है, जिनको बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं.