राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar suicide Case: कुएं से मिला महिला संग 3 साल के मासूम का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Dead Body Recovered From well in Jhalawar

झालावाड़ के रायपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के कुएं से महिला और तीन साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट (Dead Body Recovered From well in Jhalawar) गई है.

Dead Body Recovered From well in Jhalawar
Dead Body Recovered From well in Jhalawar

By

Published : Apr 11, 2023, 3:35 PM IST

झालावाड़. जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के बजरंगपुरा गांव में एक कुएं से महिला संग 3 वर्षीय बच्चे का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पिड़ावा डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के बजरंगपुरा गांव के पास कुएं से एक महिला और तीन वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है.

उन्होंने बताया कि दोनों शवों को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया. ताज्जुब की बात ये थी कि बच्चे का शव महिला के कमर से बंधा था. मृतक महिला की पहचान बजरंगपुरा निवासी रेखा बाई के रूप में हुई है. जिसकी उम्र करीब 24 साल के आसपास बताई जा रही है और उसके कमर से बंधा बच्चा भी उसी का बताया जा रहा है. साथ ही कुएं से शव को निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए रायपुर अस्पताल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें - जयपुर: चाकसू में विवाहिता ने अपनी 2 मासूम बच्चियों के साथ कुएं में लगाई छलांग, बच्चियों की मौत, विवाहिता सुरक्षित

फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का ही प्रतीत हो रहा है. रायपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही घटना की सूचना महिला के परिजनों को भी दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद उनके पर्चा बयान को दर्ज करने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details