राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

झालावाड़ में गणतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय सेना के जवानों के शौर्य को नृत्य के माध्यम से दर्शाया. बच्चों के गानों और नृत्य को सुनकर सभागार देशभक्ति माहौल से भर गया. साथ ही वहां मौजूद लोगों ने बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया.

By

Published : Jan 26, 2020, 12:01 AM IST

झालावाड़ की खबर, Republic Day
झालावाड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

झालावाड़.जिले के मिनी सचिवालय के सभागार में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अनेक सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के विद्यार्थियों की ओर से देश भक्ति गानों की प्रस्तुतियां दी गई. साथ ही नृत्य भी किया गया.

झालावाड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय सेना के जवानों के शौर्य को नृत्य के माध्यम से दर्शाया. इसके साथ ही रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान को भी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया. इसके अलावा बच्चों ने अनेक देशभक्ति गाने भी प्रस्तुत किए. बच्चों के गानों और नृत्य को सुनकर सभागार देशभक्ति माहौल से सराबोर हो गया. इस दौरान सभागार में मौजूद सभी लोगों ने बच्चों का जमकर उत्साहवर्धन भी किया.

पढ़ें- नेताजी की याद में स्कूली बच्चों ने निकाला पथ संचलन, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग रहे. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मनीषा तिवारी ने की. कार्यक्रम के अंत में जिला कलेक्टर की ओर से सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुतियां देने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details