राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां चुनावी सभाओं में कोविड गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां...

झालावाड़ के अकलेरा में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करते समय प्रत्याशियों ने कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई. प्रत्याशियों जनप्रतिनिधियों ने जनसभा संबोधित कर स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं रहने दी. हजारों समर्थकों की भीड़ जुटाकर प्रतिनिधि कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.

Corona in Jhalawar, Panchayat elections in Jhalawar
चुनावी सभाओं में कोविड गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

By

Published : Nov 30, 2020, 11:01 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव जोरों पर है. जिसके प्रचार की सरगर्मियां नेताओं के सिर चढ़कर बोल रही हैं. कहीं जनसभा आयोजित की जा रही है तो गली चौक चौराहे पर रैली के दौरान नेता गले मिल रहे हैं.

पंचायत राज के चुनाव के शोरगुल में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियमों की अनदेखी की जा रही है. चुनाव जीतने के लिए कैसे मतदाताओं को रिझाना है, हर प्रत्याशी गांव गली चौक चौराहे पर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहा है. कहीं किसी घर पर चाय की चुस्की लेते हुए भीड़ भाड़ में नेता नजर आ जाएंगे. कोविड-19 के तहत सरकार 100 से अधिक लोगों एवं शादी विवाह करने पर भीड़ इकट्ठे करने वालों पर प्रतिबंध लगा रही है.

पढ़ें-कार्तिक पूर्णिमा महास्नान के साथ पुष्कर मेले का समापन, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी...

सोमवार को जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार के दौरान प्रत्याशी उम्मीदवार के मुंह पर मास्क तक नहीं लगा हुआ था. ना ही हाथों में दस्ताने पहने दिखे. प्रत्याशी सोशल डिस्टेंस की लगातार धज्जियां उड़ाते दिखे. प्रत्याशी उम्मीदवार भीड़ का काफिला लेकर अपने समर्थकों के साथ प्रचार में प्रचार करते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details