राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: JEE-NEET की परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस ने रैली निकालते हुए किया प्रदर्शन - झालावाड़ कांग्रेस प्रोटेस्ट

झालावाड़ में कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रैली निकालते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र सरकार जेईई और नीट की परीक्षाओं का आयोजन करके विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

NEET and JEE Examination, Jhalawar Congress Protest
JEE व NEET की परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 28, 2020, 7:48 PM IST

झालावाड़.जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जेईई और नीट की परीक्षा आयोजित करवाने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से पोस्ट ऑफिस तक रैली निकाली. साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

JEE व NEET की परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गैर बीजेपी शासित 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की गई है. जिसमें सहमति बनी है कि जेईई व नीट की परीक्षाओं की तारीख को स्थगित करते हुए आगे बढ़ाया जाए, लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए जबर्दस्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है.

पढ़ें-छात्रों पर यूजीसी की तलवार लटका कर पाप कर रही बीजेपी: खाचरियावास

ऐसे में कई विद्यार्थियों के सामने कोरोना व बाढ़ समेत के अनेक प्रकार की समस्याएं हैं. उसके बावजूद केंद्र सरकार तारीख आगे नहीं बढ़ा रही है. ऐसे में कांग्रेस के द्वारा शुक्रवार को झालावाड़ में रैली निकालते हुए विरोध-प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी मांग है कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए केंद्र सरकार जेईई और नीट की परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details