झालावाड़. पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतों की मार झेल रही जनता की अब महंगी सब्जियों ने भी परेशानियां बढ़ा दी हैं. सब्जियों में धनिया और टमाटर के भाव सौ के पार पहुंच गया है. वहीं, अन्य सब्जियां भी महंगी हुई हैं, जिसके चलते आम जनता के जेब पर भार पड़ रहा है.
एक तरफ आम जनता पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों की मार झेल रही है. वहीं महंगाई ने अब रसोई पर भी डाका डाला है. जिन सब्जियों को लॉकडाउन के दौरान खरीददार तक नहीं मिल पा रहे थे. जिस कारण किसान खेतों में ही सब्जियों को फेंक रहे थे. आज उन्हीं सब्जियों के दामों में उछाल है. ऐसे में आमजन की जेब पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है.
यह भी पढ़ें.Special: 2 एलिवेटेड और 4 आरओबी पर कोरोना की मार, लॉकडाउन के बाद नहीं मिल रहे स्किल्ड लेबर
वहीं, सब्जियों के दामों में सबसे ज्यादा उछाल टमाटर और धनिया में देखने को मिला है. लॉकडाउन के दौरान 10 से 15 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर अब 100 से लेकर 120 किलो तक बिक रहा है. वहीं धनिए का दाम 200 से 250 रुपये किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में धनिया व टमाटर का दाम सुनते ही खरीददार आगे बढ़ जा रहे हैं या फिर कम क्वांटिटी में सब्जी खरीद रहे हैं.
स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी सब्जियों के दाम कम थे. लॉकडाउन में कोई बाहर से घर नहीं निकल रहा था तो ऐसे में सब्जियों को औने-पौने दामों पर बेचना पड़ रहा था. अब जैसे ही अनलॉक हुआ है, तब से सब्जियों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. इनमें सबसे ज्यादा उछाल टमाटर, धनिया, आलू, ककड़ी और मिर्च के दामों में देखने को मिली है.
बाहर से मंगवाई जा रही सब्जी...