राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar : कक्षा 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - झालरापाटन थाना प्रभारी रमेश मीणा

झालावाड़ के झालरापाटन थाना क्षेत्र में एक 12वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल सुसाइड के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

girl student dies by suicide in Jhalawar
girl student dies by suicide in Jhalawar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 1:08 PM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र निवासी एक 12वीं की छात्रा ने रविवार रात को खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही बताया गया कि परिजनों के पर्चा बयान के बाद मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

झालरापाटन थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह घटना की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें -Kota Suicide Case : यूपी की रहने वाली छात्रा के खुदकुशी मामले में पिता ने कोचिंग संस्थान पर लगाए गंभीर आरोप

घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने बताया कि छात्रा कक्षा 12वीं में पढ़ती थी और रविवार रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई थी. वहीं, सोमवार सुबह जब परिजन उसे जगाने गए तो वो कमरे में मृत पड़ी थी. ऐसे में उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

परिजनों के पर्चा बयान के बाद मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इधर, पड़ोसियों ने बताया कि मृतका बेहद गरीब परिवार से थी और परिवार का खर्च उसके भाई और मां किसी तरह से चला रहे थे. मृतका के पिता की पहले ही एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details