झालावाड़. जिले में कोरोना के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन की सहायता के लिए अनेक भामाशाह आगे आए हैं. विभिन्न व्यवसायों से जुड़े भामाशाहों ने जिला प्रशासन को करीब 50 लाख 75 हजार रुपए के उपकरण देने की घोषणा की है.
जिले में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन नहीं है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए अस्पतालों में अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना ने व्यापार संघ, माइन्स एसोसिएशन, ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, कोटा स्टोन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की. जिसमें भामाशाहों ने जिला प्रशासन को 50.75 लाख रुपए के उपकरण देने पर सहमति जताई है.
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के अस्पतालों में कोरोना मरीजों को उचित चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ इलाज में काम आने वाले उपकरण और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो इसके लिए उन्होंने व्यापार संघ, माइन्स एसोसिएशन, ट्रान्सपोर्टेशन एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, कोटा स्टोन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की.