झालावाड़. जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बैंक से 5 लाख रुपए निकलवाकर कृषि मंडी जा रहे अनाज व्यापारी से बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. लेकिन व्यापारी के बैग नहीं छोड़ने और बाइक से गिर जाने के चलते बदमाश लूट के प्रयास में सफल नहीं हो पाए. बदमाश मौके से फरार हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है. पीड़ित व्यापारी प्रहलाद नागर ने बताया कि वह कस्बे के नागरिक बैंक से रूपये निकालकर कृषि उपज मंडी जा रहा था. इसी दौरान मिल कॉलोनी इलाके में पीछे से बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. इसी दौरान छीना झपटी में वे बाइक से गिर गए और उन्होंने मदद के लिए लोगों को पुकारना शुरू किया. इसी हड़बड़ी में बदमाशों का लूट का प्रयास विफल हो गया और वे फरार हो गए.