राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में नहीं भेजने के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन, जड़ा प्राचार्य कक्ष पर ताला - वुशु की खेलकूद प्रतियोगिता

झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारीयों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. पदाधिकारियों का यह प्रदर्शन वुशु के प्रतियोगिता में खेलने के लिए खिलाड़ियों को नहीं भेजन को लेकर था.

jhalawar news, झालावाड़ की खबर
jhalawar news, झालावाड़ की खबर

By

Published : Dec 17, 2019, 8:10 PM IST

झालावाड़.जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंगलवार को प्राचार्य कक्ष पर ताला जड़ते हुए विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कोटा यूनिवर्सिटी में हो रही हो कि खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को नहीं भेजे जाने के विरोध में किया.

प्रतियोगिता में नहीं भेजने के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन

पढ़ें- झालावाड़: ATM के आसपास लोग जागे होने के कारण लाखों रुपए को बचाया

छात्रसंघ पदाधिकारियों का कहना है कि कोटा विश्वविद्यालय में वुशु की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ी जो राज्य स्तर पर खेल चुके हैं, वो भी जाना चाहते हैं. लेकिन उन खिलाड़ियों को खेलने के लिए नहीं भेजा जा रहा है, जिससे उन खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है. इसको लेकर हमने प्राचार्य और स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर से भी बात की, लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों को भेजने से मना कर दिया है. साथ ही कहा कि जब तक उनकी मांग को नहीं माना जाएगा, तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details