झालावाड़.जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर में अर्धनग्न होकर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. जिसमें AVBP ने महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने, व्याख्याताओं के रिक्त पदों की पूर्ति करने सहित अनेक मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की.
वहीं AVBP कार्यकर्ताओं कहना है कि, झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्तमान में 1 हजार सीटें हैं. जिसके बावजूद महाविद्यालय में एडमिशन के लिए 3 हजार 500 आवेदन आए हैं. ऐसे में 2 गुना से अधिक विद्यार्थियों को एडमिशन नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा महाविद्यालय में प्राचार्य का पद भी रिक्त पड़ा है.
पढ़ें:भीलवाड़ा: युवाओं को स्वरोजगार दिलाने के लिए 'उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ' के अंतर्गत आयोजित हुई बैठक