झालावाड़. जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र के बगदर गांव में एक वैन और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. इनमें 5 महिलाएं हैं, जिनको घायल अवस्था में झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.
झालरापाटन थाने के एएसआई सुजान सिंह ने बताया कि झालावाड़ शहर निवासी एक परिवार के लोग अकलेरा में अपने रिश्तेदारों के यहां से होकर वापस झालावाड़ आ रहे थे. इसी दौरान झालरापाटन थाना क्षेत्र के बगदर गांव में ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गई, जिसके कारण ट्रक व वैन पलटी खा गए. ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए घायलों को एसआरजी अस्पताल के लिए रवाना किया. एसआरजी अस्पताल में घायलों को भर्ती करते हुए इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.