राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: ट्रक और वैन में हुई भिड़ंत, 5 महिलाओं सहित 6 घायल

झालावाड़ के झालरापाटन क्षेत्र में एक वैन और ट्रक आपस में भिड़ गए, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Van truck clashed in Jhalawar, Accident in Jhalawar
ट्रक और वैन में हुई भिड़ंत

By

Published : Oct 29, 2020, 6:38 PM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र के बगदर गांव में एक वैन और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. इनमें 5 महिलाएं हैं, जिनको घायल अवस्था में झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.

ट्रक और वैन में हुई भिड़ंत

झालरापाटन थाने के एएसआई सुजान सिंह ने बताया कि झालावाड़ शहर निवासी एक परिवार के लोग अकलेरा में अपने रिश्तेदारों के यहां से होकर वापस झालावाड़ आ रहे थे. इसी दौरान झालरापाटन थाना क्षेत्र के बगदर गांव में ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गई, जिसके कारण ट्रक व वैन पलटी खा गए. ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए घायलों को एसआरजी अस्पताल के लिए रवाना किया. एसआरजी अस्पताल में घायलों को भर्ती करते हुए इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.

पढ़ें-मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत जयपुर पुलिस जुटा रही इनपुट

पुलिस का कहना है कि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 महिलाएं फिरोजा, शाहिना, शाजिया, नसीम बेगम, शहजादी व एक पुरुष सद्दाम हुसैन घायल हुए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घायलों की दी हुई रिपोर्ट के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details