झालावाड़. जिले में बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में पिछले 24 घंटों में 43 पक्षियों ने दम तोड़ा. इसमें 31 कौए शामिल है. इसके अलावा 1 बगुला, 5 कबूतर, 1 मोर, 2 टिटहरी, 2 चिड़िया और 1 उल्लू ने भी बर्ड फ्लू के चलते दम तोड़ दिया.
इनमें सबसे अधिक 16 कौए भवानी मंडी क्षेत्र में मृत मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों को प्रोटोकॉल के तहत जलाकर निस्तारित कर दिया.
वहीं झालावाड़ के राड़ी के बालाजी क्षेत्र जहां से बर्ड फ्लू की शुरुआत हुई थी, वहां पहली बार मंगलवार को एक भी पक्षी की मौत नहीं हुई, जबकि 25 दिसंबर से यहां पर लगातार पक्षियों की मौत हो रही थी. ऐसे में पिछले 24 घंटों में एक भी पक्षी के नहीं मरने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है.