राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 31 कौओं सहित 43 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा 450 - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

झालावाड़ में पिछले 24 घंटों में 31 कौओं सहित 43 पक्षियों की मौत हुई है. जिसके बाद जिले में बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की कुल संख्या 450 पर पहुंच गई है.

bird flu risk increases in Rajasthan, राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा
झालावाड़ में 43 पक्षियों की मौत

By

Published : Jan 13, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 2:37 PM IST

झालावाड़. जिले में बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में पिछले 24 घंटों में 43 पक्षियों ने दम तोड़ा. इसमें 31 कौए शामिल है. इसके अलावा 1 बगुला, 5 कबूतर, 1 मोर, 2 टिटहरी, 2 चिड़िया और 1 उल्लू ने भी बर्ड फ्लू के चलते दम तोड़ दिया.

झालावाड़ में 43 पक्षियों की मौत

इनमें सबसे अधिक 16 कौए भवानी मंडी क्षेत्र में मृत मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों को प्रोटोकॉल के तहत जलाकर निस्तारित कर दिया.

वहीं झालावाड़ के राड़ी के बालाजी क्षेत्र जहां से बर्ड फ्लू की शुरुआत हुई थी, वहां पहली बार मंगलवार को एक भी पक्षी की मौत नहीं हुई, जबकि 25 दिसंबर से यहां पर लगातार पक्षियों की मौत हो रही थी. ऐसे में पिछले 24 घंटों में एक भी पक्षी के नहीं मरने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

पढे़ं-बर्ड फ्लू अपडेट : प्रदेश में आज 626 पक्षियों की हुई मौत, मृत पक्षियों का आंकड़ा पहुंचा 3947

  • मनोहरथाना

मनोहर थाना क्षेत्र में बर्ड फ्लू से अब तक 70 पक्षियों ने दम तोड़ा है. इनमें 60 कौए, 5 कबूतर, 3 टिटहरी और 2 कोयल शामिल है.

  • चौमहला

चौमहला कस्बे में 4 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर 2 कौए मृत मिले हैं, जबकि जैन मंदिर के समीप दो बगुले मरे हुए मिले हैं.

Last Updated : Jan 13, 2021, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details