झालावाड़.तीन साल की बच्ची सलोनी का तीन महीने बाद भी कोई पता नहीं लग पाया है. अपनी बच्ची को ढूंढने के लिए मां-बाप थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक के चक्कर लगा चुके है. लेकिन बच्ची का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
3 माह से लापता 3 साल की बच्ची का अभी तक सुराग नहीं, परिजन लगा रहे थानों के चक्कर - 3 year old girl missing
झालावाड़ के मनोहर थाना कस्बे के दांगी पुरा थाना क्षेत्र में 3 महीने पहले 3 साल की सलोनी गायब हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट अगले ही दिन उनके माता पिता ने थाने में दर्ज करवा दी थी. लेकिन पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड़ना तो दूर उनकी पहचान भी नहीं कर पायी और ना ही सलोनी का कोई सुराग हासिल कर पाई है.
पूरा मामला मनोहर थाना कस्बे के दांगी पुरा थाना इलाके का है. जहां 3 महीने पहले 3 साल की सलोनी अचानक से गायब हो गई. सलोनी के माता पिता ने पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस सलोनी को ढूंढने में नाकामयाब हो रही है. सलोनी को गायब हुए आज 3 महीने हो चुके हैं. इस दौरान उनके माता पिता ने थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक दर-दर की ठोंकरे खा चुके है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद के स्तर से आसपास के गांवों व रिश्तेदारों में भी खूब ढूंढा लेकिन बालिका अभी भी लापता है.
बालिका के पिता मुकेश का कहना है कि 22 अप्रैल 2019 को उसकी बेटी सलोनी गायब हो गई थी. जिसके अगले दिन ही उन्होंने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी. लेकिन पुलिस अभी तक उनकी बेटी को नहीं ढूंढ पाई है.