झालावाड़.जिले में नए कोरोना संक्रमितों संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच कोरोना ने झालावाड़ जिला जेल में धावा बोल दिया है, जहां पर एक साथ 28 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं जिले में कुल 283 नए कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं. साथ 2 बुजुर्गों की कोरोना से मौत भी हो गई है.
झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न जगहों से सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया था. जहां से देर रात आई रिपोर्ट में 283 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. नए संक्रमितों में 28 केस जिला जेल से है. वहीं 64 लोग मध्यप्रदेश और कोटा के हैं. ऐसे में जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 15 हजार 815 हो गई है. वहीं 12 हजार 241 लोग रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में 3430 एक्टिव केस बचे हैं.
यह भी पढ़ें.COVID-19 : प्रदेश के 17 जिलों में वेंटिलेटर्स बेड हुए फुल, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड और ICU
सीएमएचओ ने बताया कल इलाज के दौरान 2 बुजुर्गों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया. जिनमें कोटा निवासी 82 वर्षीय वृद्ध तथा रामगंज मंडी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है. पहली बार एक दिन में 695 मरीज हुए ठीक जिले में जहां कोरोना संक्रमण फैलने पर एक्टिव केसों की संख्या बढ़ रही थी लेकिन शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या कम होने से राहत मिली. वहीं जिले में पहली बार एक दिन में 695 मरीज ठीक हुए हैं. ये एक दिन में रिकवर होने वाले लोगों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
इससे पहले 640 मरीज रिकवर भी हुए थे. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटने से से लोग दहशत से बाहर आ रहे हैं. उनसे मरने वालों की संख्या पर भी ब्रेक लगा है. जहां प्रतिदिन 7 से अधिक मौतें हो रही थी. वहीं शुक्रवार को केवल 2 जनों की मौत हुई.