मनोहरथाना (झालावाड़).जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के खाताखेड़ी गांव में रविवार को पंचायती राज चुनाव में दो पक्षों के विवाद में मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों के पत्थरबाजी कर दी. बता दें, कि इस हमले में मनोहरथाना सीआई अजीत मेघवंशी गंभीर रुप से घायल हो गए थे.
पुलिसकर्मियों पर पथराव का मामला... पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार 36 लोगों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया. जिसमें से 26 आरोपियों को जेल भेज दिया. जबकि 15 को जमानत पर रिहा किया गया.
पढ़ेंःधौलपुरः चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव
वहीं, थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि राजकार्य में बाधा जानलेवा हमला एससी एसटी एक्ट के पांच आरोपी लालचंद आवाज, रामप्रसाद तंवर, रामबाबू तंवर, गिर्राज और दिनेश कुमार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं शेष शांति भंग के आरोपियों को 36 आरोपियों को झालावाड़ न्यायालय में पेश किया गया, जिसमें से 15 लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. उधर, थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति सामान्य है. साथ ही पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पढ़ेंःभरतपुरः चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग, घरों को किया आग के हवाले
यह था मामला...
दरअसल, खाताखेड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच चुनाव के बाद रविवार को दो पक्षों में झड़प हुई. इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. इसी दौरान समझाइश करने के लिए मनोहरथाना सीआई अजीत मेघवंशी घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों के पत्थरबाजी में वो घायल हो गए थे.