झालावाड़. सदर थाना क्षेत्र में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें जमकर लाठी भाठा जंग देखने को मिली. झगड़े में दोनों पक्षों के कुल 12 लोग घायल हो गए. जिनको झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका उपचार जारी है.
पढे़ं: बड़ी खबर :राजस्थान में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर लगी रोक, CM गहलोत ने दिया ये तर्क
सदर थाने के हेड कांस्टेबल नितिन कुमार ने बताया कि निमोदा गांव में गुर्जर समाज के दो पक्षों में जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. जिसके कारण पूर्व में भी कई झगड़े हुए. रविवार को दोनों पक्षों के धर्मराज व रामदास के बीच गाली गलौच हो गई. जो बाद में खूनी संघर्ष के में तब्दील हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी व हथियारों से हमला कर दिया.
झगड़े में एक पक्ष के 5 तो दूसरे पक्ष के 7 लोग घायल हो गए. पहले पक्ष में रामभरोस, हजारीलाल, गोवर्धन, द्वारिका लाल व रामराज गुर्जर घायल हुए हैं. वहीं, दूसरे पक्ष में बद्रीलाल, तुलसीराम, रघुवीर, नानी बाई, धन्नीबाई, कन्या बाई व रामदास गुर्जर घायल हुए हैं. पुलिस ने मामले में क्रॉस केस दर्ज करते हुए जांच कर रही है.