राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में कोरोना से मासूम सहित 10 ने तोड़ा दम, गांवों में फैलने लगा संक्रमण - Rajasthan News

झालावाड़ में कोरोना का कोहराम जारी है. जिला एसआरजी अस्पताल में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जिसमें एक 7 महीने का बच्चा भी शामिल है.

झालावाड़ में कोरोना, Rajasthan News
झालावाड़ में कोरोना से 7 महीने के बच्चे की मौत

By

Published : May 11, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 9:47 AM IST

झालावाड़. कोरोना वायरस लगातार जानलेवा होता जा रहा है. झालावाड़ में रोज कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को भी सात माह के मासूम सहित जिला एसआरजी अस्पताल में 10 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा जिले में 280 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14494 हो गई है.

झालावाड़ में 9700 कोरोना संक्रमित रिकवर भी हुए हैं. वही एक्टिव केसों की संख्या 4777 हो गई है जबकि अब तक जिले में कोरोना से 117 लोगों ने दम तोड़ दिया है. झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि सोमवार को 754 सैंपल लिए गए थे. जिनको जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. जहां पर देर रात्रि आई रिपोर्ट में 280 लोगों पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 10 मरीजों की अस्पताल में मौत हुई है.

यह भी पढ़ें.कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 86,498 नए मामले, 2,123 मौतें

इनमें मध्यप्रदेश के भानपुरा निवासी 3 महीने का बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा झालावाड़ निवासी 40 साल व्यक्ति, प्रतापगढ़ निवासी 40 साल व्यक्ति, हेमडा निवासी 50 साल के वृद्ध, असनावर निवासी 55 साल की महिला, झालावाड़ निवासी 52 साल के वृद्ध, मध्यप्रदेश के कालिया खेड़ी निवासी 35 साल के युवक, खानपुर निवासी 65 साल के महिला, रिछवा निवासी 32 वर्षीय युवक और कोटा के मंडाना निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

अब गांव में भी फैलने लगा है

झालावाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना अपने पैर लगातार पसारता जा रहा है. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले के कनवाड़ा में 26, असनावर में 12, दुर्गापुरा में 32, मंडावर में 6, झुमकी में 2 और डोंडा में 16 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा अकलेरा, मनोहर थाना, पिडावा और भवानी मंडी ब्लॉक के गांवों में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं.

Last Updated : Jun 8, 2021, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details