राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: बेंगलुरु से राजस्थान आ रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत - Car accident during returning of Rajasthan

जिले के मुड़तरा सिली निवासी एक व्यक्ति की बेंगलुरु से राजस्थान वापसी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक अन्य 5 लोगों के साथ कार से अपने घर वापस आ रहा था. लेकिन रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में युवक की मौत,  Youth dies in road accident
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : May 7, 2020, 12:30 PM IST

Updated : May 7, 2020, 12:52 PM IST

भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासियों के बीच राजस्थान वापसी को लेकर होड़ मची हुई है. इसी बीच जिले के मुड़तरा सिली निवासी युवक की बेंगलुरु से राजस्थान आते वक्त रास्ते में सड़क दुर्घटना के दौरान दर्दनाक मौत हो गई.

सड़क हादसे में युवक की मौत

जानकारी के अनुसार मुड़तरा तहसील निवासी भोलाराम चौधरी कार से 5 अन्य लोगों के साथ बेंगलुरु से जालोर आ रहा था. लेकिन बेलगांव के पास ब्रिज पर कार का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलट गई. इस सड़क हादसे में कार सवार भोलाराम पुत्र भुराराम चौधरी निवासी मुड़तरा सिली की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-गहलोत-सोनिया गांधी की VC पर चतुर्वेदी ने उठाये सवाल तो धांधिया ने की ये मांग

वहीं, कार सवार विरकाराम पुत्र जोगाराम निवासी सोमता, रेखाराम पुत्र जोगाराम चौधरी निवासी सोमता, दरगाराम पुत्र मांगीलाल चौधरी निवासी सोमता, वगताराम पुत्र देवाराम चौधरी और गोविंद कुमार पुत्र चेलाराम देवासी मुड़तरा सिली हादसे में घायल हो गए. जिनका अस्पताल में उपचार जारी है.

6 मई को जन्म 6 मई को अंतिम संस्कार

मृतक भोलाराम चैधरी की जिंदगी की शुरुआत 6 मई को हुई और ये तारीख ही उसके अंतिम संस्कार की भी तिथि बन गई. इस घटना की सूचना गांव में मिलते ही मातम छा गया. मृतक भोलाराम की 4 मई, 2020 को शादी होनी थी. लेकिन लॉकडाउन और कोरोना के चलते भोलाराम और उसके परिवार ने शादी को आगे बढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें-जालोरः कीमोथेरेपी के लिए SDM ने जारी किया एक तरफा पास, CMO के दखल के बाद पीड़ित को मिला न्याय

वीडियो में अंतिम विदाई का इशारा

भोलाराम ने बेंगलुरु से रवाना होने के पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उसने कोई गलती हुई हो तो क्षमा करने और बेंगलुरु को अलविदा कहा था. लेकिन कुछ घंटों बांद भोलाराम ने दुनिया को ही अलविदा कह दिया.

Last Updated : May 7, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details