भीनमाल (जालोर).पूरा विश्व आज कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है.वहीं कोरोना संक्रमण ने शहरों के बाद अब गांव को भी अपने चपेट में ले लिया है लेकिन ग्रामीणों और प्रशासन की सूझबूझ से कोटकास्ता ग्राम पंचायत अभी तक कोरोना संक्रमण से अछूता है. वहीं गांव में कोरोना को हराने की जंग अभी जारी है.
जालोर जिले में 90 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीज गांवों से हैं. वहीं ये सभी वे मरीज हैं, जो लॉकडाउन के समय अन्य राज्यों से लौटे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को संक्रमण का डर सताने लगा लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते प्रशासन की मदद से कोरोना से बचाव के सारे एहतियात बरते. जिससे वो बखूबी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.
इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम कोटकास्ता ग्राम पंचायत पहुंची, जहां टीम ने कोटकास्ता, घासेड़ी, लेदरमेर में ग्रामीणों ने कोरोना से जंग की कहानी बयां की. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना से लड़ने के लिए हमने एक अभियान की तरह कार्य किया. जिसके चलते कोरोना से कोटकास्ता ग्राम पंचायत अछुती रही.
अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं
कोटकास्ता ग्राम पंचायत के घासेड़ी में 499, लेदरमेर में 510 और कोटकास्ता में 415 प्रवासी कोरोना काल के दौरान घर लौटे. देखा जाए तो जालोर जिले के भीनमाल विधानसभा के इस ग्राम पंचायत के बड़ी संख्या में युवा गुजरात और महाराष्ट्र में नौकरी व व्यापार करते हैं. वहीं लॉकडाउन में कोरोना के मामले में गुजरात और महाराष्ट्र राज्य लगातार कोरोना मरीज की संख्या आने के चलते सुर्खियों में था.
यह भी पढ़ें.ग्रामीणों की कोरोना से जंग: भीलवाड़ा का ये गांव मजबूती से लड़ रहा महामारी से जंग, अब तक कोई भी संक्रमित नहीं
ऐसे में घर वापस लौटनेवाले प्रवासी अपने साथ कोरोना संक्रमण का खौफ भी ले कर आए. इसको देखते हुए ग्रामीण और प्रशासन ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी.