भीनमाल (जालोर). लॉकडाउन का हर वर्ग हर क्षेत्र पर बुरा असर पड़ा है. महामारी के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए जुगाड़ करना पड़ रहा है.वहीं ऐसे समय बेजुबान जानवरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लॉकडाउन में मदद के लिए आये हाथ आगे मानवता के नाते इस विकट घड़ी में भीनमाल शहर के लोग बेसहारा कुत्तों के लिए बहुत ही नेक कार्य कर रहे है. शहर के रामदेव चौक कॉलेज के पीछे लोगों की ओर से सवेरे और शाम को कुत्तों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है.
आस पास कॉलोनियों में कुत्तों को करवा रहे हैं भोजन :
लॉडाउन के अंतर्गत भीनमाल शहर में समाजसेवियों की ओर से कुत्तों के लिए दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार में महेश्वरी कॉलोनी, रबारियों की ढाणी सहित आसपास के क्षेत्र में समाजसेवियों की ओर से लॉकडाउन में दोनों वक्त का कुत्तों के लिए विशेष खाना पकाया जाता है.
पढ़ेंःCORONA EFFECT: वेतन नहीं मिलने की समस्या से भी जूझ रहे लो फ्लोर बस के 1100 ड्राइवर-कंडक्टर
समाजसेवियों का कहना है कि इससे लॉकडाउन में समाजसेवा भी हो जाती है और समय का सदपयोग भी हो जाता है. समाजसेवियों ने बताया कि इस पूण्य के कार्य मे लोग ओर जुड़ रहे हैं.