राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः नागिन डांस मामले में दो शिक्षक निलंबित, दो को कारण बताओ नोटिस

जालोर में शिक्षा के मंदिर में अमर्यादित नागिन डांस और भद्दे कमेंट का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था. पहले विभाग ने आरोपी को निलंबित किया, बाद में जांच कर भद्दा कमेंट करने वाले शिक्षक को भी निलंबित कर दिया.

Jalore latest news, नागिन डांस, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय
नागिन डांस के मामले में दो शिक्षक निलंबित

By

Published : Nov 30, 2019, 5:32 PM IST

जालोर.जिले के सायला ब्लॉक में गत दिनों सम्पन्न हुए निष्ठा प्रशिक्षण में शिक्षक-शिक्षिका के नागिन डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिविर प्रभारी और वीडियो में डांस कर रही शिक्षिका पर अश्लील कमेंट करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया. जबकि डांस करने वाले शिक्षक शिक्षिका दोनों को नोटिस देकर जवाब मांगा है.
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से सायला ब्लॉक में 13 से 17 नवम्बर तक आयोजित निष्ठा के तहत शिक्षण प्रशिक्षण में शिक्षक शिक्षिका की ओर से नागिन फिल्म के गाने की धुन और अन्य गाने पर नृत्य करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. नृत्य पर एक शिक्षक अमर्यादित टिप्पणी भी कर रहा था. नागिन डांस का वीडियो वायरल होने के बाद देश के सभी मीडिया संस्थाओं में काफी चला. जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए और शिविर प्रभारी महेंद्र सिंह को निलंबित करके जांच शुरू कर दी थी.

नागिन डांस के मामले में दो शिक्षक निलंबित

इसके बाद अब इस पूरे प्रकरण में शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने शिविर के आरपी राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बिशनगढ़ ब्लॉक सायला के प्रधानाध्यापक (वरिष्ठ अध्यापक) महेन्द्रसिंह दहिया और नृत्य पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले राउप्रावि केरली नाड़ी दहिया ब्लॉक सायला के शिक्षक सुरेन्द्र यादव को भी निलंबित कर दिया है. इन दोनों का भी मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय किया गया है.

पढ़ें- सीकर की धोद पंचायत समिति के सीईओ की बैठक में सरपंचों में तकरार

वहीं नागिन डांस के वायरल हुए वीडियो में अशोभनीय और अमर्यादित डांस करने वाले राउप्रावि खारी के शिक्षक प्रकाशचंद्र और राउप्रावि एससीएसटी बस्ती तीखी की शिक्षिका लखवीर कौर को राजस्थान असैनिक सेवा वर्गीकरण नियम 1958 के नियम17 के तहत आरोप पत्र जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details