जालोर.जिले के आहोर पुलिस थाना क्षेत्र के चरली गांव में गणपति विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाकर गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के अनुसार चरली गांव में गणपति विसर्जन के दौरान नाचते समय दो गुटों में कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई. जिसमें तीन युवक घायल हो गए. घटना की सूचना पर आहोर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.