राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांचौर: अनियंत्रित ट्रॉले ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत - सांचौर जालोर न्यूज

जालोर के सांचौर में स्थित सिवाड़ा-चितलवाना सड़क मार्ग पर सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रॉले ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, मृतक के शव को सांचौर के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है.

जालोर समाचार, jalore news
बाइक सवार की मौके पर मौत

By

Published : Aug 18, 2020, 3:41 AM IST

सांचौर (जालोर).जिले के सांचौर में स्थित सिवाड़ा-चितलवाना सड़क मार्ग पर एक सरकारी स्कूल के सामने सोमवार को एक ट्रॉले और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कारोला निवासी मीठालाल जैन बाइक पर सवार होकर सिवाड़ा से चितलवाना जा रहा था. इसी दौरान सरकारी स्कूल के सामने एक ट्रॉले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार कारोला निवासी मीठालाल जैन की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-धौलपुरः बस ने मारी मैजिक गाड़ी को टक्कर, 2 की हालत गंभीर...

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर चितलवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद थाना पुलिस की ओर से मौके पर मौजूद दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना परिसर में लाकर खड़ा करवाया गया.

वहीं, पुलिस ने मौका मुआयना कर मौका रिपोर्ट तैयार की. साथ ही पुलिस ने ट्रॉले चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, मृतक के शव को सांचौर के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details