जालोर.जिले के सांचौर विधानसभा क्षेत्र के पलादर गांव में राशन डीलर द्वारा सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच में दोषी पाए जाने के कारण राशन दुकान के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. जिला रसद अधिकारी लल्लू राम मीणा में बताया कि पलादर गांव में राशन डीलर हीराराम पुत्र वरदा राम देवासी की राशन दुकान पर गेहूं वितरण में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने की थी.
जिसके बाद सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव और रसद विभाग सांचोर के प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा पलादर गांव में जाकर राशन की दुकान पर जांच की गई थी. जिसमें गेहूं वितरण में गड़बड़ी मिलने के बाद जिला रसद अधिकारी ने राशन की दुकान के प्राधिकार को निलंबित कर दिया है.