राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: ईद उल फितर पर्व और महाराणा प्रताप जयंती को लेकर सीएलजी की बैठक - कोविद 19 की ताजा खबर

जालोर के रानीवाड़ा में रविवार को ईद उल फितर पर्व और महाराणा प्रताप जयंती को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने लोगों से इस पर्व को शांति और सोहार्द के साथ मनाने की अपील की.

jalore news, राजस्थान की खबर
एसडीएम ने की ईदुल फितर को शांति से मनाने की अपील

By

Published : May 25, 2020, 1:22 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). ईद उल फितर पर्व और महाराणा प्रताप जयंती को लेकर रविवार को रानीवाड़ा पुलिस थाने में शांति समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में आयोजित की गई.

एसडीएम ने की ईद उल फितर को शांति से मनाने की अपील

इस दौरान आयोजित बैठक में एसडीएम ने पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. साथ ही कहा कि वर्तमान हालात कोरोना संक्रमण के चलते बदले हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है. इन हालातों में भीड़-भाड़ नहीं करते हुए सादगी से यह पर्व मनाएं.

तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने भी क्षेत्रवासियों को आपसी सामंजस्य कायम करते हुए एकजुटता का परिचय देते हुए कोरोना महामारी के इन हालातों से निपटने में प्रशासन का सहयोग का आह्वान किया. पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल ने सदस्यों से कोरोना संक्रमण के हालातों में बाहर से पहुंचने वाले प्रवासियों के लिए एहतियात बरतने की बात कहते हुए क्वॉरेंटाइन में रह रहे कोरोना संदिग्धों पर निगरानी रखने की बात कही.

पढ़ें-जालोर: रानीवाड़ा विधायक और व्यापारियों का धरना प्रदर्शन, हेड कांस्टेबल को हटाने की मांग

वहीं, उन्होंने संभावित आपराधिक गतिविधियों को रोकने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते हुए सहयोग करने की बात कही. थानाधिकारी मिट्ठू लाल ने कहा कि एकजुटता और सामाजिक दूरी की पालना करते हुए ही कोरोना को भगाया जा सकता है. इस मौके पर कई सीएलजी सदस्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details