राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः सांचौर में बदमाशों ने गुजरात पुलिस पर तानी पिस्टल, जांच में जुटी पुलिस - Sanchore News

जालोर में बदमाश अवैध हथियारों से दिन दहाड़े खुलेआम फायरिंग करके दशहत पैदा कर रहे हैं. सांचौर में 48 घंटों में फायरिंग के 2 मामले सामने आए हैं. जिसमें एक मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं दूसरे मामले में अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.

बदमाशों ने गुजरात पुलिस पर तानी पिस्टल, Firing case in jalore
बदमाशों ने गुजरात पुलिस पर तानी पिस्टल

By

Published : Mar 9, 2020, 4:13 AM IST

जालोर. जिले के सांचौर में बीते 48 घंटों में पिस्टल की नोंक पर बदमाशों ने 2 वारदातों को अंजाम दिया. घटना को लेकर शहर में दहशत का माहौल बन गया है. इनमें से एक फायरिंग की वारदात के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है.

बदमाशों ने गुजरात पुलिस पर तानी पिस्टल

जानकारी के अनुसार गुजरात पुलिस के वांटेड आरोपियों और पुलिस के बीच हुई वारदात में आरोपियों ने गुजरात पुलिस को पिस्टल की नोंक पर धमकाया. घटना को लेकर गुजरात के भीलड़ी पुलिस ने सांचोर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है. इस मामले के आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है.

नाकाबंदी कर किया गिरफ्तार

वहीं, पहली वारदात शहर के गोड़ीजी मंदिर के पीछे शनिवार को लेन-देने के मामले को लेकर हुई. जिसमें लग्जरी गाड़ी में सवार 2 बदमाशों ने एक युवक पर दिन दहाड़े फायरिंग कर दी. घटना को लेकर सांचोर सहित आस-पास के क्षेत्र में दशहत फैल गई.

पढ़ें-जयपुरः प्रॉपर्टी व्यवसायी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने की फायरिंग, घायल व्यापारी SMS हॉस्पिटल रेफर

फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी. मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केरिया गांव के पास पैदल जाते समंदर सिंह पुत्र मदनसिंह राव निवासी असाड़ा पुलिस थाना बालोतरा और नरपत सिंह पुत्र चंडीदान राव निवासी होथीगांव हाल राम कॉलोनी माखुपुरा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इसी वारदात में शामिल तीसरा आरोपी किशनलाल बिश्नोई गाड़ी के साथ फरार हो गया.

गुजरात पुलिस मामले में पुलिस के हाथ खाली

भीलड़ी पुलिस स्टेशन में कार्यरत सागर पुत्र विनू आहिर ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि 6 मार्च को सुबह 11.50 बजे वह शैलेष कुमार, कांस्टेबल दिलीप, अर्जुन और गणपत सिंह सरकारी वाहन लेकर मुकदमा संख्या 442/2019 में गिरफ्तार सुदा पुलिस रिमांड के आरोपी राजूराम पुत्र लाधुराम उर्फ जोधाराम विश्नोई निवासी भुतेल पुलिस थाना झाब को लेकर थाने से रवाना होकर सांचौर और धोरीमन्ना की तरफ निकले.

उन्होंने बताया कि इस दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे सांचौर नेशनल हाईवे पर एक होटल के पास पीछे से सफेद रंग की बिना नंबर की कार ने उनके वाहन को ओवरटेक किया. प्रकरण में दूसरे आरोपी महिपाल सिंह उर्फ मंगल सिंह पुत्र शैल सिंह राजपूत निवासी बीएसएनएल ऑफिस के पास सांचौर की तलाश की. फिर तीसरे आरोपी ओम प्रकाश पुत्र शंकरलाल विश्नोई निवासी उड़ासर की धोरीमन्ना में तलाशी के बाद वापस पुलिस थाना भीलड़ी जा रहे थे.

पढ़ें-6 फुट 2 इंच की मालती चौहान ने महिलाओं के लिए रखी खेल की नींव

इस दौरान अस्पताल सांचौर के पास पीछे से एक सफेद रंग की बिना नंबर की काले शीशे की कार ने 2 बार टक्कर मारने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस वाहन को पार कर कार चालक ने पिस्टल निकालकर गाड़ी रोकने को कहा और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद पुलिस वाहन घुमाकर नजदीकी अस्पताल में चली गई. वहां भी आरोपियों ने पहुंचकर बाहर आने की धमकी दी.

सागर ने बताया कि अस्पताल ने घटना की सूचना सांचौर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस के आने से पहले आरोपी कार लेकर फरार हो गया. कार चालक गिरफ्तार आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़वाने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर आया था और जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने गुजरात पुलिस की ओर से प्रकरण दर्ज करवाने के बाद जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details