राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में हुए प्रदर्शन - protest against attack on BJP in Bengal

पश्चिम बंगाल में 2 मई को आए चुनाव परिणाम के बाद हो रही हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और मौत के बाद बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के नेतृत्व में भाजपा ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

बंगाल में भाजपाइयों पर हमले का विरोध , जालोर में प्रदर्शन,  BJP workers' protest,  Condemnation of attack on BJP, protest against attack on BJP in Bengal
भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : May 5, 2021, 8:19 PM IST

जालोर. हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव के बाद 2 मई को परिणाम आ गए. इसमें तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी को स्प्ष्ट बहुमत मिला. उसके बाद भड़की हिंसा में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले और उसमें मौत के विरोध में बुधवार को जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया.

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव के निर्देश पर जिले के सभी उपकरण मुख्यालय पर भाजपा के पदाधिकारियों सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सुपुर्द किया. ज्ञापन में बताया कि पश्चिम बंगाल में 2 मई को आए चुनाव परिणाम के बाद भड़की हिंसा में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में चल रहे इस गुंडाराज को खत्म कर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाए.

पढ़ें:बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में 3 सीटों से उबर कर 70 के पार तक भाजपा का आंकड़ा पहली बार पहुंचा है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार हिंसा की जा रही है. उनके द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है जिसमें उनकी मौत तक हो रही है. ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार कठोर कदम उठाते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाकर सेना तैनात कर शांति स्थापित करें.

सांचोर भाजपा के नगर अध्यक्ष पुरेन्द्र व्यास ने बताया बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से हो रही हिंसा व भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या लूट एवं बलात्कार की घटनाएं निंदनीय है. इस दौरान सांचौर नगर मण्डल के महामन्त्री लक्ष्मीचन्द गोयल, पार्षद पवनराज जीनगर, जावन्तराज, हड़मत कुमार, नंदलाल, लेखराज ,किशोर कुमार ,दुधमल व विजय कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details