रानीवाड़ा (जालोर). वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए लोग खुलकर हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में महामारी से निपटने और जरूरतमंदों की मदद के लिए जिले के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेमाराम चौधरी ने गुरुवार को रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में जमा करने के लिए 50 हजार रुपए का चेक दिया है.
इस दौरान पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेमाराम चौधरी ने कहा कि, प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी और चिकित्सा विभाग के कार्मी दिन रात एक कर जी जान से लगे हुए हैं. आपदा की इस घड़ी में सहयोग करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है.