जालोर.प्रदेश में हो रहे पंचायती राज आम चुनाव 2020 में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी. इसके लिए रविवार को टीमें रवाना की गई जो सोमवार को 10ः30 से 4ः30 तक सरपंच और पंच के लिए नामांकन जमा करवाएगी. वहीं 22 जनवरी को सरपंच और 23 जनवरी को उप सरपंच के लिए मतदान होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दूसरे चरण में जालोर पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों चुनाव करवाए जाएंगे. जिसमें सरपंच और पंच के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी, दो मतदान अधिकारी और पुलिस कार्मिक की टीम को ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए रवाना किया गया है. यह टीम सोमवार को 10ः30 से 4ः30 तक नामांकन जमा करेगी.
पढ़ेंः पंचायत राज चुनाव फतेह करने की तैयारी में जुटी भाजपा, सोमवार को बुलाई अहम बैठक