राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में मिला पैंथर का शव, पंजे समेत नाखून और दांत भी थे गायब - Panther's body found in Jalore

जालोर जिले के आहोर क्षेत्र के भाद्राजून की पहाड़ियों में मामाजी मंदिर के पास कच्चे मार्ग पर एक तेंदुए का दस दिन पुराना शव मिला. और उसके नाखून समेत पंजा और दांत गायब मिले. लोग पोचर पर शक जता रहे है.

Panther's body found in Jalore, आहोर समाचार, जालोर समाचार, आहोर तेंदुए का शव, ahor news, jalore news, ahor leopard carcass

By

Published : Oct 25, 2019, 9:25 AM IST

आहोर (जालोर). क्षेत्र के भाद्राजून की पहाड़ियों में मामाजी मंदिर के पास कच्चे मार्ग पर एक तेंदुए का करीब दस दिन पुराना शव मिला है. तेंदुए का शव बुरी तरह से सड़ गया था. उसके पंजे समेत नाखून और दांत गायब थे. ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टा शव को मनरेगा के श्रमिकों ने देखा और जिसकी सूचना पूर्व सरपंच कर्णवीरसिंह जोधा को दी.

जालोर में मिला पैंथर का शव

उन्होंने वन विभाग चौकी भाद्राजून, जिला कलेक्टर जालोर, डीएफओ जालोर, पुलिस थाना भाद्राजून और एसडीओ प्रशांत शर्मा को घटना की जानकारी दी. सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी, जालोर से वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पशु चिकित्सा टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया.

यह भी पढ़ें- :इस बार धनतेरस पर शुभ संयोग, सवार्थसिद्धि योग इसे बना रहा और भी खास, जानें शुभ मुहूर्त

जांच के बाद वन विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. मौके पर प्रशांत शर्मा एसडीओ आहोर, पूर्व सरपंच कर्णवीरसिंह जोधा, लालाराम नायब तहसीलदार भाद्राजून, गीता चौधरी थानाधिकारी भाद्राजून, एएसआई तेजाराम, कांस्टेबल अजयपालसिंह और मानमहेन्द्रसिंह, वन विभाग के पूराराम तथा नाका प्रभारी मदनसिंह जोधा, रोशनलाल शर्मा पशु चिकित्सक जालोर, वन विभाग से महिपालसिंह मडलावत, नाहरसिंह, भाद्राजून सरपंच संतोष कंवर, बुद्धाराम बिश्नोई पटवारी भाद्राजून, ग्रामीण शैतानसिंह, सूरजसिंह, कुन्दनसिंह, जगदीशसिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details