राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: नर्मदा नहर की वितरिका में मिला नवजात का शव - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जालोर के भीमगुड़ा ग्राम पंचायत के कलजी की बेरी गांव में नर्मदा नहर की वितरिका में एक नवजात का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया. वहीं नवजात के मां बाप की तलाश शुरू की.

newborn body in canal, baby body in Jalore
नर्मदा नहर की वितरिका में मिला नवजात का शव

By

Published : Jan 19, 2021, 7:17 PM IST

जालोर.जिले के चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के भीमगुड़ा ग्राम पंचायत में मंगलवार को नर्मदा नहर की वितरिका में एक नवजात का शव मिला है. नहर में बहते शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे अस्पताल लेकर गई और पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया.

पढ़ें-भरतपुर: युवती का शव मिलने से सनसनी, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका

सरवाना थाना प्रभारी ध्रुवप्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि भीमगुड़ा ग्राम पंचायत के कलजी की बेरी जीएसएस के पास नर्मदा नहर की भीमगुड़ा वितरिका में एक नवजात का शव पड़ा है. जिसके बाद पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल लेकर गए. वहीं इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में जानकारी ली. जिसमें सामने आया कि यह शव नहर के पानी के साथ बहता हुआ आया है. ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर नवजात के मां बाप की खोजबीन शुरू कर दी.

एक साल में इसी क्षेत्र में नवजात के शव मिलने की 7वीं घटना

जानकारी के अनुसार चितलवाना उपखण्ड के डूंगरी, बेड़िया, कलजी की बेरी, खाभराई, जाणीपूरा व जालबेरी में नवजात के शवों के मिलने की सातवीं घटना है. ज्ञात रहे कि अभी तक एक भी नवजात के मा बाप का पुलिस पता नहीं लगा पाई है. ऐसे में इस क्षेत्र के ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details