राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग, बाल-बाल बचा - Crime News Jalore

सांचौर में नेशनल हाईवे-68 पर सिवाड़ा फांटे के नजदीक बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. वहीं बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से युवक बाल-बाल बच गया.

Firing news jalore, अपराध न्यूज जालोर
बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग

By

Published : Aug 25, 2020, 3:42 AM IST

सांचौर (जालोर). सांचौर क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है की, नेशनल हाईवे-68 पर सिवाड़ा फांटे के नजदीक बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. वहीं बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से युवक बाल बाल बच गया.

घटना की सूचना मिलते ही चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची.‌ पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश मौके से भागने में सफल रहे. वहीं चितलवाना पुलिस थानाधिकारी ऊर्जाराम ने सांचौर पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

जिस पर सांचौर पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह भी मौके स्थल पर पहुंचे. साथ ही पुलिस ने मौका स्थल का मौका मुआयना कर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं फायरिंग करने वाले बदमाशों और युवक का नाम खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आया था.

पढ़ें-जोधपुरः हथियार तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, 2 गिरफ्तार

जोधपुर में 2 बदमाश गिरफ्तार

जोधपुर में सोमवार को सरदारपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 1 लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस और 18 किलो डोडा पोस्त को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details