राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर हालत में गुजरात रेफर - Burnt young man alive

रानीवाड़ा में तीन-चार बदमाशों ने श्रवण कुमार गर्ग नाम के युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. गनीमत रही कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने आग बुझा दी. हालांकि घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया. युवक को सीएचसी ले जाया गया जहां गंभीर हालत में उसे गुजरात रेफर कर दिया गया. गुजरात के निजी अस्पताल में उसका उपचार जारी है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रानीवाड़ा में युवक को जलाया, Burnt young man in raniwada
युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

By

Published : Oct 20, 2020, 4:43 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के आदरवाड़ा गांव में तीन-चार बदमाशों ने श्रवण कुमार गर्ग नाम के युवक पर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. यह देख आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाई. युवक की जान तो बच गई मगर वह गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद बदमाश मौके से भाग निकले.

युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रानीवाड़ा पुलिस को दी. इसपर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद झुलसे युवक की हालात गंभीर होने पर उसे गुजरात रेफर कर दिया. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ेंः अलवर: खनिज विभाग की टीम पर हमला करने वाले दो आरोपी 10 महीने बाद गिरफ्तार

घटना में झुलसे युवक को गुजरात के धानेरा में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका का इलाज किया जा रहा है. रानीवाड़ा पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details